हाई जंप में युवा फेल

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

चंबा  —  पहाड़ी जिला चंबा की युवा ब्रिगेड़ के लिए पुलिस भर्ती में हाइजंप सबसे बड़ी बाधा बनने लगा है। जिला मुख्यालय चंबा के पुलिस मैदान (बारगाह) मे तीन सितंबर से चल रही पुलिस दक्षता परीक्षा के दौरान ज्यादातर युवा हाइ जंप में ही बाहर हो गए हैं। सुबह छह बजे से भर्ती को लेकर युवाओं की भीड़ पुलिस लाइन में जुट जाती है। सुबह से ही बारी के इंतजार में लाइन में लगे युवाओं को खाने-पीने के लिए भी समय नहीं मिल रहा है। आस-पास में किसी तरह का कोई होटल ढ़ाबा न होने से बिना कुछ खाए-पीए शारीरिक परीक्षा के लिए मैदान में पहुंच रहे युवा रहेड़ी वालों से बर्गर एवं केले खाने के साथ पानी पीकर दिन बिता रहे हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एक्सचैंज बाइज बुलाए गए युवाओं का एक दिन में ग्राउंड पूरा न होने से दूसरे दिन युवाओं की परीक्षा ली जा रही है। जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों से चंबा पहुंच रहे युवाओं को बिना किसी प्रबंधन के  परेशानियों में राते काटनी पड़ रही हैं।  होटलों सरायों में कमरे न मिल पाने की स्थिति में कई युवा बस स्टैंड के साथ मैदान में रात्रि का आशियाना बना रहे हैं। तीन सितंबर से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया का गुरुवार को अंतिम दिन होगा। वहीं प्रक्रिया पुरी न हो पाने की स्थिति में आठ सितंबर को भी ग्राउंड टेस्ट लिया जा सकता है। चंबा से पुलिस विभाग में कुल 81 पद भरे जाएंगे जिसमें 59 पुरूष कांस्टेबल, 15 महिला एवं सात पद ड्राइवर के शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App