हाकी इंडिया ने हटाए कोच ओल्टमैंस

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

लगातार गिर रहे प्रदर्शन पर हाई परफार्मेंस कमेटी ने लिया फैसला

newsनई दिल्ली— हाकी इंडिया ने सीनियर टीम के हाल के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस को उनके पद से हटा दिया है। हाकी इंडिया ने अपनी हाई परफार्मेंस और डिवेलपमेंट कमेटी की शनिवार को समाप्त हुई तीन दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया। पुरुष सीनियर टीम के वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट और यूरोपियन टूर के प्रदर्शन के आधार पर यह फैसला किया गया। यह फैसला लेने में 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और विश्व कप तथा 2020 के टोक्यो ओलंपिक को भी ध्यान में रखा गया, ताकि इन महत्त्वपूर्ण टूर्नामेंटों में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके। बैठक के सबसे महत्त्वपूर्ण फैसलों में ओल्टमैंस को मुख्य कोच पद से हटने के लिए कहा गया। हालांकि साथ ही टीम के ओवरआल फिटनेस स्तर में सुधार लाने के लिए उनकी भूमिका की सराहना भी की गई। तीन दिन तक चली बैठक में 24 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें हरबिंदर सिंह, बीपी गोविंदा, वी भास्करन, थोइबा सिंह, डा. एबी सुब्बैया, डा. आरपी सिंह, जॉयदीप कौर, सरदार सिंह, पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, रोलैंट ओल्टमैन्स, जुगराज सिंह, अर्जुन हलप्पा, हंस  स्ट्रीडर, स्कॉट कॉनवे, डेविड जॉन, एलेना नार्मन, मरियम्मा कोशी, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, राजिंदर सिंह, तपन दास, भोला नाथ सिंह, फिरोज व ज्ञानेंद्रो  शामिल थे।

डेविड जॉन संभालेंगे अंतरिम प्रभार

हाई परफार्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन अब अंतरिम प्रभार संभालेंगे, जब तक ओल्टमैंस की जगह नई नियुक्ति नहीं हो जाती। चयन समिति के अध्यक्ष हरबिंदर सिंह ने कहा कि टीम का 2016 व 2017 में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App