हाफिज को करो बैन

By: Sep 30th, 2017 12:04 am

आतंकी के पार्टी बनाने पर पाक सरकार की चुनाव आयोग से मांग

newsइस्लामाबाद —  पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के सिर पर अमरीका ने 10 लाख अमरीकी डालर का इनाम घोषित किया है। 22 सितंबर को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से लिखे गए पत्र में निर्वाचन आयोग से लश्कर-ए-तोएबा से संबंधित नई गठित राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग के आधिकारिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के आवेदन को खारिज करने की मांग की गई है। लश्कर-ए-तोएबा ने ही 2008 के मुंबई आतंकी हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी। दो पेजों के दस्तावेज में गृह मंत्रालय ने लिखा कि मिल्ली मुस्लिम लीग के रजिस्ट्रेशन का समर्थन नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस पत्र की पुष्टि की है। इस्लामिक चैरिटी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को अमरीका ने भी आतंकी संगठन घोषित किया है। सईद फिलहाल पाकिस्तान में अपने ही घर में नजरबंद है। पाकिस्तान सरकार की ओर से उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई न किए जाने के चलते भारत और अमरीका के साथ उसके संबंध सही नहीं चल रहे हैं।

आतंक पर अफगानिस्तान ने फिर फटकारा पाकिस्तान

नई दिल्ली — अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में उदार योगदान देने के लिए भारत को धन्यवाद कहा और देश को अस्थिर करने की भूमिका के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई। उन्होंने हालांकि कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाता रहेगा। अब्दुल्ला भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत की यात्रा पर आए हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान के साथ संबंधों में गंभीर चुनौती झेल रहा है। उन्होंने कहा, असलियत तो यह है कि पाकिस्तान में कुछ ऐसे संगठन हैं, जो अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और उन्हें अफगानिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए लगातार समर्थन मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App