हिमाचल को नाबार्ड से 322 करोड़ का तोहफा

By: Sep 27th, 2017 12:07 am

आचार संहिता लगने से ठीक पहले गिफ्ट, 117 परियोजनाआें पर खर्च होगा पैसा

NEWSहमीरपुर — चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले नेशनल बैंक आफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवेलपमेंट (नाबार्ड) ने हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक सहायता के फाटक खोले हैं। राज्य की 117 विभिन्न परियोजनाआें के लिए नाबार्ड ने 322 करोड़ की आर्थिक सहायता जारी की है। इसके तहत प्रदेश की 20 ग्रामीण सड़कों और कांगड़ा जिला के ज्वालाजी में पुल परियोजना के लिए आर्थिक राशि स्वीकृत हुई है। नाबार्ड ने इसके लिए 104 करोड़ 20 लाख की राशि की मंजूरी की है। इसी तर्ज पर प्रदेश भर में 54 लघु सिंचाई परियोजनाआें के लिए 106 करोड़ स्वीकृत किए हैं। ग्रामीण पेयजल परियोजनाआें के लिए 111 करोड़ 20 लाख की राशि प्रदान की गई है। नाबार्ड ने हिमाचल सरकार को इस आर्थिक पैकेज की चिट्ठी भेजकर कहा है कि वित्त आयोग एक माह के भीतर इसका प्रशासनिक अनुमोदन जारी करें। उल्लेखनीय है कि अगले कुछ दिनों में आचार संहिता लागू होना तय है। इसके चलते ग्रामीण सड़कों, पुल, लघु सिंचाई तथा ग्रामीण पेयजल परियोजनाआें के लिए नाबार्ड के खुले फाटक सार्थक माने जा रहे हैं। खासकर ग्रामीण सड़कों के लिए सबसे ज्यादा सौगात शिमला जिला को मिली है। इस जिला की पांच ग्रामीण सड़क परियोजनाआें की नाबार्ड में लाटरी लगी है। बिलासपुर जिला की दो, सिरमौर की तीन तथा मंडी की एक सड़क परियोजना नाबार्ड से स्वीकृत हुई है। कांगड़ा जिला की चार, हमीरपुर की तीन तथा कुल्लू की दो ग्रामीण सड़क परियोजनाएं मंजूर हुई हैं। बताते चलें कि नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवेलपमेंट (नाबार्ड) के तहत कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए ऋण दिया जाता है। इसी कड़ी में नाबार्ड ने बिलासपुर के मोरा-सुनाली, शिमला के नरेण-गराला- मंडधारी-वाया थाना-बरेस्टलू तथा मंडी के कटौला-बोदांनधार-कुंदक की सड़क के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। सिरमौर जिला के लिंक रोड बंदला-गोसान, कुल्लू के लिंक रोड पछाली-सिलिंग तथा लिंक रोड बोई-पीज रोड के लिए आर्थिक सहायता दी है। हमीरपुर जिला के लिंक रोड जंगलरोपा-घनोतला, शिमला जिला के कोफ्तू-तराला, हमीरपुर के लिंक रोड थाना टिक्कर-जट्टां दी धार तथा कांगड़ा के लिंक रोड बंदला-सुरड़ी के लिए आर्थिक सहायता जारी की है। बिलासपुर के पनोह-हरलोग मार्ग की अपग्रेडेशन, सिरमौर के बनेठी-बागथान राजगड़ के चौड़ीकरण, त्रिलोकपुर-कालाअंब के मरम्मत कार्य तथा शिमला के ओडी-ज्योठी रोड के लिए आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा हमीरपुर के लिंक रोड कोट-जाहू वाया मुंडखर मार्ग के लिए नाबार्ड ने आर्थिक सहायता दी है। इसी तरह शिमला जिला के पन्नूधांक-पथीर तथा बेलपुल-मंडोली मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए सहायता दी है। कांगड़ा जिला के मैंझा से अप्पर मैंझा मार्ग की अपग्रेडेशन के लिए नाबार्ड ने आर्थिक मंजूरी प्रदान की है। इसी जिला के टांडा-पंतेहड़-मोलीचक्क-द्रमण-कंडबाड़ी सड़क मार्ग के अपग्र्रेडेशन के लिए नाबार्ड ने तीन करोड़ 70 लाख जारी किए हैं। शिमला जिला के थंब-कंडयाली मार्ग के मरम्मत के लिए नाबार्ड ने चार करोड़ 25 लाख का ऋण जारी किया है।

हिमाचल की 210 सड़कें, 11 पुल मंजूर

मंडी, शिमला – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल की 210 सड़कों को केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग से क्लीयरेंस मिल गई है। इसके साथ ही इन सड़कों पर बनने वाले 11 पुलों को भी क्लीयरेंस दे दी गई है। सड़कों पर करीब  782.2345 करोड़ रुपए की रकम खर्च होगी। इनमें कुछ सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा, जबकि कुछ नई सड़कों को क्लीयरेंस दी गई है। उक्त सड़कों पर हिमाचल सरकार का 84.37 करोड़ रुपए से ज्यादा शेयर बनेगा, जबकि केंद्र सरकार की ओर से इस 697.84 करोड़ से ज्यादा का शेयर रहेगा। वर्ष 2017-18 के बैच एक के लिए उक्त सड़कों को क्लीयरेंस दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App