हिमालय संरक्षण को छात्र एकजुट

By: Sep 10th, 2017 12:01 am

शिमला में कहीं रैली तो कहीं पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एकीकृत हिमालयन अध्ययन संस्थान अंतः विषय विभाग में हिमालय दिवस महोत्सव मनाया। इस अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शोधार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। कुलराज सिंह कपूर सहायक निदेशक हिमालयन वन अनुसंधान केंद्र शिमला इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। संस्थान में चल रहे सभी कोर्सेज के छात्रों ने भी कार्यक्रम में मुख्य भमिका निभाई।  इस अवसर पर प्रो. अरविंद कुमार भट्ट संस्थान के निदेशक ने हिमालय दिवस के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। वहीं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. गिरिजा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को हिमालय संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई। हिमालय बचाओ-जीवन बचाओ, हिमालय बचेगा-तो जीवन बचेगा विषय को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्थान के छात्रों ने हिमालय बचाओ रैली का आयोजन किया। इसमें सभी छात्रों ने भाग लिया। यह रैली संस्थान से निकलकर विधि विभाग, समरहिल से होते हुए एचपीयू चौक से वापस संस्थान पहुंची। हिमालय संक्षरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संस्थान के छात्रों ने किया, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता मुख्य रही। वाद-विवाद के लिए चयनित विषय हिमालय नीति का महत्त्व, हिमालय संसाधन की चुनौतियां, ग्रामीण विकास के सामाजिक और आर्थिक आयाम, हिमालय परिप्रेक्ष्य में स्थायी विकास, ईको टूरिज्म, हाइड्रो पावर परियोजनाएं और हिमालय इत्यादि रहे। इस प्रतियोगिता में कनिका, अर्चना, दिक्षा और सौरभ समेत कई छात्रों ने भाग लिया। डा. रणधीर रांटा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा तथा सभी प्राध्यापकों ने अन्य कार्यक्रमों में छात्रों का मार्गदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App