स्कूल में तैनात होंगे ट्रैफिक वार्डन

By: Sep 8th, 2017 12:01 am

शिमला — उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने माननीय न्यायालय की अनुपालना करते हुए गुरुवार को शिमला के मुख्य निजी स्कूलों से  छात्रों को लाने व ले जाने संबधी व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस संदर्भ में स्कूल में अभिभावक व शिक्षक बैठक के दौरान अभिभावकों से सुझाव व योजना बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके निवारण के लिए स्कूली स्तर पर ट्रैफिक वार्डन नियुक्त किए जा सकते हैं। ट्रैफिक वार्डन कार्य के लिए अभिभावक, शिक्षक व वरिष्ठ छात्र स्वैच्छिक तौर पर सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आएं। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल खुलने व बंद होने के समय ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था कर यातायात नियंत्रण किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App