138.46 हेक्टेयर में आएगी हरियाली

By: Sep 27th, 2017 12:10 am

newsशाहपुर —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को शिमला से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं के शिलान्यास किए। इस अवसर पर उन्होंने नई विकास योजनाओं के लिए शाहपुरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संपूर्ण प्रदेश के समग्र एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बनाकर सभी नागरिकों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली धामुल कूहल तथा दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विज्ञान एवं तकनीकी भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने लड़कियों की जिला स्तरीय अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ  किया। इस अंडर-19 खेल प्रतियोगिता में 11 स्कूलों की 115 लड़कियां भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में हाकी, बास्केटबाल तथा हैंडबाल की खेलें होंगी। इस दौरान वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री की ओर से सांकेतिक तौर पर शिलान्यास पट्टिकाओं के अनावरण किए।  केवल पठानिया ने कहा कि पांच हजार मीटर लंबी धामुल कूहल के निर्माण से रजोल, अनसूई व मूंदला क्षेत्र की 138.46 हेक्टेयर से अधिक भूमि सींचित होगी।  केवल सिंह पठानिया ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 11 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, अधिशाषी अभियंता आईपीएच केके कपूर, संयुक्त सदस्य सचिव साइंस एंड टेक्नोलॉजी कुणाल सत्यार्थी, अजय बबली, डीडी शर्मा, प्रदीप ठाकुर व सुनंदा पठानिया तथा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App