20 दिन बाद भी प्रबंधन और ठेकेदार के बीच टकराव जारी

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  मंगलाड प्रोेजेक्ट प्रबंधन और ठेकेदार के बीच बकाया राशि को लेकर पनपा विवाद सुलझ नहीं पाया है। सात दिन से प्रौजेक्ट का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ठेकेदार का कहना है कि उनकी बकाया राशि को लेकर अभी तक एचईएस ड्रिलकॉन कंपनी के किसी भी अधिकारी ने मामले को सुलझाने का प्रयास नहीं किया, यहां तक कि उक्त कंपनी के अधिकारी मौके पर भी नहीं पहुंचे। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इंप्लायर ग्रीनको ही मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह भी स्थिति को स्पष्ट नहीं कर पा रहे है। ऐसे में एसडीएम के पास आया यह विवाद सातवें दिन भी अनसुलझा रह गया। गौरतलब है कि एसडीएम ने इस मामले को सुलझाने में काफी प्रयास किया। यहां तक कि जिस बकाया राशि को लेकर विवाद चल रहा है उस राशि को भी ठेकेदार से कम करवाकर विवाद को समाप्त करने की पैरवी की, जिसे ठेकेदार ने भी मान लिया। लेकिन प्रिंसीपल इंप्लायर प्रबंधन ने इस बात को ये कहकर टाल दिया कि ये मामला एचईएस ड्रिलकॉन कंपनी ही कर सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App