28 करोड़ रुपए से सवरेंगी रतनाड़ी इलाके की सड़कें

By: Sep 10th, 2017 12:10 am

NEWSशिमला— रतनाड़ी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर 28 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है, यह जानकारी शनिवार को मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने रतनाड़ी में 16 लाख रुपए की राशि से निर्मित पौध संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के उपरांत आयोजित जनसभा में दी। उन्होंने बताया कि नारकंडा-सिद्धपुर-बागी सड़क के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, जिसका कार्य प्रगति पर है। 11 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि से बनने वाली गुम्मा-बाघी सड़क के प्रथम चरण का कार्य प्रगति पर है, जबकि द्वितीय चरण के लिए 13.37 करोड़ रुपए का आंकलन प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है जिसकी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। अड़याला बखराला सड़क जिस पर 3.38 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी, का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पांच करोड़ 55 लाख रुपए की राशि से बनने वाली मेल सड़क के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसका कार्य जल्द शुरू होगा। नाबार्ड के तहत विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत चार करोड़ 61 लाख की लागत से बनने बाली सुंदरनगर-जबाल सड़क की डीपीआर बनकर तैयार है। उन्होंने बताया कि रतनाड़ी पंचायत में पानी की चार योजनाओं पर 63 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है, जिनमें तीन बनकर तैयार है तथा एक का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि रतनाड़ी पंचायत की दुनीधार, खलाउच, कुफरी तीन सड़कों की पांसिंग हो चुकी है जो कि इस पंचायत की बहुत बड़ी उपलब्धि है। चमैण में दो करोड़ की लागत से स्थापित किए जाने वाले विद्युत कंट्रोल प्वांइट के लिए टैंडर लगाए जा चुके हैं। इससे उबादेश की छः पंचायतों की विद्युत क्षमता में बढोतरी होगी। उन्होंने बताया कि जुब्बल कोटखाई नावर क्षेत्र का समान विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए मैं सतत प्रयासरत रहुंगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, निदेशक एचपीएमसी लायक राम ओस्टा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल देस्टा, युवा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विक्रम कंवर, अध्यक्ष कैलाश फेडरेशन आईडी मेघटा, प्रधान, ग्राम पंचायत रतनाड़ी प्रमोद शर्मा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App