28 कानूनगो को प्रोमोशन

By: Sep 16th, 2017 12:40 am

सरकार ने नायब तहसीलदार का दिया तोहफा, पदोन्नति के साथ तबादले भी किए

newsशिमला – राजस्व विभाग ने शिमला और कांगड़ा डिवीजन के कुल 28 कानूनगो को प्रोमोशन का तोहफा देने के साथ उनके तबादले किए हैं। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों पर इनको प्रोमोशन का तोहफा मिला है, जिसके बाद इनका वेतनमान 10300-34800 होगा। इसके अलावा 4800 रुपए ग्रेड-पे मिलेगी। फिलहाल एडहॉक आधार पर इनको प्रोमोशन दी गई है, जो कि स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत हुई है। कांगड़ा डिवीजन के प्रोमोट होकर नायब तहसीलदार बनने वाले अधिकारियों में मोहम्मद यासीन को चंबा से बदलकर कांगड़ा, नरेंद्र सिंह को कुल्लू से बड़ोह कांगड़ा, अशोक कुमार को सब-तहसील धीरा से जसवां कोटला, सुशील कुमार को नूरपुर से चंबा, अश्वनी कुमार को नूरपुर से कांगड़ा, धर्मपाल को ऊना से हमीरपुर, पुरुषोत्तम लाल को कुल्लू से डाडासीबा, जगत राम को कुल्लू से मुल्थान, गिरधारी लाल को हमीरपुर से नगरोटा सूरियां, मोती सिंह को डंगयार से हारचाकियां कांगड़ा, हरि सिंह को ऊना से जयसिंहपुर, चंद्र हंस को नैनाटिक्कर से आलमपुर व केशव राम को रामपुर से बंदोबस्त कार्यालय कांगड़ा के लिए बदला गया है। शिमला डिवीजन में रामेश्वर दास को जांगला शिमला की जगह पंजैहरा सोलन, बसंत राम को पंजैहरा की जगह जांगला, प्रेम सिंह को डंगयार की जगह शिमला, नंद लाल को शिमला की बजाय ननखड़ी, ज्ञान सिंह को ननखड़ी से फागू,  प्यारे लाल को तकलेच की जगह बंदोबस्त कार्यालय शिमला में लगाने के आदेश किए गए हैं। इनके पुराने आदेशों में बदलाव कर ये नए आदेश जारी हुए हैं। इनके साथ आशा राम को दाड़लाघाट से राजगढ़, राकेश कुमार प्रेमी को सोलन से रोहड़ू, मोहन लाल को करेक्शन सैल शिमला से अर्की, रविकांत को कसौली से डोडराक्वार, भूप राम को जिलाधीश कार्यालय किन्नौर से तहसील हंगरंग किन्नौर, सत्यप्रकाश को कसौली से टापरी, राम भज को सिरमौर से सरस्वतीनगर शिमला तथा निहाल सिंह को नाहन से पांवटा साहिब के लिए प्रोमोट करके बदला गया है। ये आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व कार्यालय से जारी हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App