30 को टांडा में नहीं होगी छुट्टी

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

टीएमसी —  दो दिनों बाद लगातार तीन छुट्टियां एक साथ आ रही हैं। ये छुट्टियां मुलाजिमों के लिए तो राहत लेकर आई हैं, लेकिन सरकारी कार्यालयों में आम आदमी को इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अकसर देखा गया है कि ऐसे मौकों पर सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को आती है, क्योंकि छुट्टियों के दौरान अस्पतालों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहती हैं। बाकी ओपीडी बंद रहती हैं। मरीजों की इस परेशानी को कम करने के लिए टांडा मेडिकल कालेज स्थित अस्तपाल में प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि 30 सितंबर यानी दशहरे वाले दिन भी अस्पताल में ओपीडी में सेवाएं जारी रहेंगी और मरीजों को वे सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो उन्हें आम दिनों में मिलती हैं। बता दें कि टांडा में रोजाना 1500 से 1700 के बीच ओपीडी होती है। अस्पताल के एमएस डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहली और दो अक्तूबर को केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी। बता दें कि 30 सितंबर को विजयादशमी है, वहीं एक अक्तूबर को रविवार और मुहरम की छुट्टी है जबकि दो अक्तूबर को गांधी जयंती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App