300 अरब तक बाजार में झोंकेगा ईपीएफओ

By: Sep 8th, 2017 12:04 am

मुंबई— पूंजी बाजार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ और नेशनल पेंशन सिस्टम जैसे घरेलू संस्थागत निवेशकों से काफी मदद मिल रही है। ईपीएफओ चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अब तक 57 अरब रुपए का पहले ही निवेश कर चुका है और वर्ष के दौरान वह बाजार में कुल 250 से 300 अरब रुपए निवेश कर सकता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। ब्रोकरेज कंपनी मोर्गन स्टैनले के अनुसार ईपीएफओ के अलावा नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस भी घरेलू पूंजी प्रवाह का प्रमुख स्रोत बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक एनपीएस की कुल पेंशन संपत्ति जुलाई अंत में 30 अरब डालर रही। हमारा अनुमान है कि उनकी इक्विटी संपत्ति 3.5 अरब डालर रहेगी। इसमें कहा गया है कि ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष के लिए इक्विटी में निवेश 2016-17 के 10 प्रतिशत के मुकाबले बढ़ाकर चालू वित्त वर्ष में बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। संगठन चालू वित्त वर्ष में अब तक 57 अरब रुपए निवेश कर चुका है और उसके कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में 250 से 300 अरब रुपए का निवेश कर सकता है। अगस्त में इटि पूंजी प्रवाह सकारात्मक रहा। यह लगातार 17वां महीना है, जब घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ा है। घरेलू म्युचुअल फंड में इस साल अब तक 18.6 अरब डालर का इक्विटी प्रवाह हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App