326 दवाएं रखनीं ही पडे़ंगी

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

शिमला – आईजीएमसी में भले ही जेनेरिक स्टोर पर मरीजों को जरूरी दवाइयां न मिल रही हों ,लेकिन जल्द ही निःशुल्क दवाइयां अब तीन दवा केंद्रों पर मरीजों को मिलेगी। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 326 दवाइयां निःशुल्क देने का फैसला लिया गया है। अब ये दवाइयां आईजीएमसी में जेनेरिक , जन औषधि और अमृत फार्मेसी स्टोर पर मिलेंगी। यह फैसला जेनेरिक दवा केंद्रों पर जरूरी दवाइयां न मिलने की शिकायत के बाद विभाग की ओर से लिया गया है। अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य पंकज राय ने शनिवार को आईजीएमसी का दौरा किया था। इस दौरान जेनेरिक दवा केंद्र में कई दवाइयां नहीं थी। इसके बाद उन्होंने तीनों दवा केंद्रों पर सरकार की ओर से मंजूर की गई 326 निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। निःशुल्क दवाओं का स्टॉक पहुंचते ही आईजीएमसी के तीन दवा केंद्रों पर यह दवाइयां सभी मरीजों को मिलेंगी। बताया जा रहा है कि यह दवाइयां इनडोर और आउटडोर दोनों किस्म के मरीजों को मिलेंगी। इसके साथ ही सभी ओपीडी में भी इन दवाओं की लिस्ट प्रदर्शित करने को कहा गया है। दरअसल मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले  आईजीएमसी में पायलट आधार पर जेनेरिक औषधि केंद्र खोला गया, लेकिन आईजीएमसी में पायलट प्रोजेक्ट ही दम तोड़ता नजर आ रहा है। जेनेरिक स्टोर पर मरीजों को डाक्टरों की लिखी दवाइयां मिल सकें इसके लिए इस बार एमओयू के वक्त स्टोर में उन्हीं दवाइयों को रखने का निर्णय हुआ, जो डाक्टर लिखते हैं। इसके लिए बाकायदा डाक्टरों से दवाइयों की लिस्ट मांगी गई और जेनेरिक स्टोर को थमा दी गई। इसके तहत स्टोर पर कुल 244 प्रकार की दवाएं रखी गईं। इसके बावजूद मरीजों को डाक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली आधे से अधिक दवाइयां इस स्टोर पर नहीं मिल रहीं।  बहुत सी ऐसी दवाइयां हैं, जो मरीजों को सिविल स्पलाई से 20 फीसदी छूट या निजी दुकानों से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही हैं।

आधे से ज्यादा दवाइयां नहीं मिल रहीं

जेनेरिक स्टोर पर मरीजों को डाक्टरों की लिखी दवाइयां मिल सकें इसके लिए इस बार एमओयू के वक्त स्टोर में उन्हीं दवाइयों को रखने का निर्णय हुआ, जो डाक्टर लिखते हैं। इसके लिए बाकायदा डाक्टरों से दवाइयों की लिस्ट मांगी गई और जेनेरिक स्टोर को थमा दी गई। इसके तहत स्टोर पर कुल 244 प्रकार की दवाएं रखी गईं। इसके बावजूद मरीजों को डाक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली आधे से अधिक दवाइयां इस स्टोर पर नहीं मिल रहीं।  बहुत सी ऐसी दवाइयां हैं, जो मरीजों को सिविल स्पलाई से 20 फीसदी छूट या  निजी दुकानों से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App