41 उद्योगों की बिजली कटेगी

By: Sep 1st, 2017 12:10 am

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कसा शिकंजा

NEWSबीबीएन— राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बद्दी-बरोटीवाला के 41 उद्योगों की बिजली काटने के निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने यह कार्रवाई बुधवार को हाई कोर्ट के आदेशों के बाद की है। उद्योगों पर यह गाज सीईटीपी से एग्रीमेंट न करवाने पर गिरी है। जिन उद्योगों की बिजली कटनी है, उनमें नामी फार्मा उद्योग भी शामिल हैं। बद्दी-बरोटीवाला के उद्योगों से निकलने वाले दूषित पानी के शोधन के लिए बद्दी के केंदुवाला में करोड़ों की लागत से सीईटीपी (कॉमन एयूलिएंट ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किया गया है, लेकिन कई स्थानीय उद्योग इस प्लांट से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। ऐसे 41 उद्योगों पर अब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। बताते चलें कि 62 करोड़ की लागत से स्थापित सीईटीपी प्लांट की क्षमता 25 एमएलडी की है। इसे बद्दी के केंदुवाला में 25 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है। बद्दी इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बद्दी-बरोटीवाला में कुल 428 उद्योग चिन्हित किए हैं, जिनसे रसायनयुक्त पानी का उत्सर्जन होता है हालांकि इन उद्योगों में एसटीपी, ईटीपी भी लगे हैं, लेकिन सीईटीपी स्थापित होने के बाद इसे जुड़ना इनके लिए अनिवार्य है। इन 428 उद्योगों में से 351 उद्योग ही अभी तक सीईटीपी से जुडे़ हैं, जब बाकी उद्योग आनाकानी करते रहते हैं। सीईटीपी से जुडे़ उद्योगों से रोजाना 16 एमएलडी प्रदूषित रसायनयुक्त पानी निकल रहा है, जिसका प्लांट में शोधन किया जा रहा है। सीईटीपी से जुड़ने के लिए बद्दी-बरोटीवाला में 62 किलोमीटर की लंबी लाइन बिछाई जा चुकी है। इस लाइन के तहत कुल 25 लाख लीटर प्रदूषित पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाना है, लेकिन अभी तक उद्योगों का औसतन 60 फीसदी प्रदूषित पानी  ही पहुंच रहा है।

सीईटीपी से नहीं करवाया एग्रीमेंट

जिन उद्योगों ने अभी तक सीईटीपी से एग्रीमेंट नहीं करवाया है, उन पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब कोर्ट के आदेशों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव संजय सूद ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App