59 टीएमपीए ने नहीं किया ज्वाइन

By: Sep 15th, 2017 12:15 am

एचआरटीसी ने वेटिंग लिस्ट के 53 उम्मीदवारों को दिया रोजगार

newsशिमला —  हिमाचल पथ परिवहन निगम में वेटिंग लिस्ट में शमिल 53 ट्रांसपोर्ट मल्टी पर्पस असिस्टेंट (टीएमपीए) को रोजगार मिला है। निगम प्रबंधन ने 53 वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को टीएमपीए के तहत अपनी सेवाएं देने के लिए ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं, मगर अभी भी 53 उम्मीदवारों को ज्वाइन आदेश जारी करने पर छह परिचालकों के पद खाली हैं। बताते चलें कि एचआरटीसी में गत माह ट्रांसपोर्ट मल्टी पर्पज असिस्टेंट की भर्ती संपन्न हुई थी। इसमें 498 सिलेक्ट उम्मीदवारों में से 59 उम्मीदवारों ने टीएमपीए पर ज्वाइन नहीं किया। ऐसे में वेटिंग लिस्ट में शामिल उन उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर मिला है, जो मैरिट के आधार पर वेटिंग में रखे गए थे। निगम ने वेटिंग लिस्ट में कैटेगिरी वाइज नए उम्मीदवारों का चयन किया है। उधर, निगम प्रबंधन का कहना है कि वेटिंग लिस्ट से 53 टीएमपीए के पद भरे गए हैं। शेष रहते छह पदों के लिए अगर विभिन्न कैटेगिरी में उम्मीदवार मिलते हैं, तो इन पदों को भी भरा जाएगा।

प्रमाण पत्रों की जांच-छंटनी 25 को

शिमला — राज्य सहकारी बैंक द्वारा कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को सूचना पत्र जारी किए जा चुके हैं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रार्थियों को शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों सहित 25 सितंबर को बैंक के प्रशिक्षण केंद्र एसीएसटीआई सांगटी (समरहिल) में सुबह नौ बजे उपस्थित होना होगा। बैंक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक व नर्धारित नियमों के आधार पर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत मापदंडों के अनुरूप, निर्धारित अंक प्रदान किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक सूचना पत्र/कॉल लैटर प्राप्त नहीं होंगे, वे बैंक के सहायक महाप्रबंधक (स्थापना) मुख्य कार्यालय दि माल शिमला को संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App