76 किलोमीटर पैदल सफर कर बड़ा भंगाल पहुंचे एसडीएम-बीडीओ

By: Sep 27th, 2017 12:10 am

newsnewsबैजनाथ —  बैजनाथ के उपमंडलाधिकारी (ना.) डा. मुरारी लाल बीडीओ बैजनाथ भाग सिंह के साथ 76 किलोमीटर पैदल सफर कर बैजनाथ की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल पहुंचे। यह पहला मौका था कि दोनों अधिकारी एक साथ पैदल मार्ग थमसर जोत पार कर बड़ा भंगाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोगों का हाल-चाल जाना व आने वाले चुनावों को लेकर जायजा लिया। यहीं नहीं, दोनों अधिकारियों ने वहां चल रहे पंचायत के विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। बड़ा भंगाल के लोग वैसे तो खुशहाल जीवन जीते हैं, मगर पिछले छह सालों से वे अपनी अंधेरी रातें जुगनू  की लौ के सहारे काट रहे हैं। हिम ऊर्जा द्वारा लगाया गया जेनरेटर पिछले छह सालों से खराब पड़ा है। हाई स्कूल में छठी से लेकर दसवीं कक्षा एक अध्यापक ही बच्चों को पढ़ा रहा है। शिक्षा विभाग ने मात्र जो अध्यापक वहां तैनात किए हैं, वे रास्ता खराब होने का बहाना बनाकर बड़ा भंगाल पहुंचे ही नहीं। लोगों का कहना है कि अगर एसडीएम व बीडीओ बड़ा भंगाल पहुंच सकते हैं, तो अध्यापक क्यों नहीं। यहीं नहीं, पिछले छह साल से आयुर्वेदिक औषधालय भी एक चपरासी के सहारे चल रहा है। फार्मासिस्ट के न आने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। एसडीएम डा. मुरारी लाल ने बताया कि उन्होंने फार्मासिस्ट की गैर हाजिरी रजिस्ट्र पर लगाई है। वहीं , अध्यापक स्कूल क्यों नहीं पहुंचे। इस बारे में भी शिक्षा विभाग के निदेशक को लिख दिया है। डा. मुरारी लाल ने बताया कि बड़ा भंगाल के लोगों के लिए एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से हिम ऊर्जा विभाग सोलर लाइट्स लगाएगा। अब कुछ ही दिनों में बर्फबारी की आशंका है। अतः अगले वर्ष वहां पर बिजली जलेगी। उन्होंने बताया कि 14वें वित्तायोग द्वारा बड़ा भंगाल के विकास कार्यों के लिए 90 लाख की राशि मंजूर हो चुकी है। इसमें से 48 लाख रुपए आ चुके हैं। डा. मुरारी लाल ने कहा कि बड़ा भंगाल के लोगों को मतदान करने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि वह बीड़, छोटा भंगाल होकर थमसर जोत का रास्ता ठीक है। वापसी में दोनों अधिकारी चंबा होकर निकले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App