अंबेहड़ा में होनहारों को सम्मान

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

ऊना-बडूही —  युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना  के तत्त्वावधान में नेहरू युवा मंडल अंबेहड़ा ने खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबेहड़ा में किया गया । युवा उत्सव के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। युवा उत्सव का शुभारंभ स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य किशोरी लाल शर्मा एवं स्वामी विवेकानंद पव्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकी मनियार जगदीश धीमान ने किया। उन्होंने  कलाकारों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। खंड स्तरीय युवा उत्सव के विशेष उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज के उपप्रधान तिलक राज शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व नेहरू युवा मंडल के इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन करवाने पर उन्हें बधाई दी। मुख्यातिथि तिलक राज शर्मा ने युवाओं को नशों से बचने के लिए आह्वान किया तथा युवा मंडल को 3100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए। जिन विद्यार्थियों ने खेलों में स्कूल व पंचायत का नाम रोशन किया है, उन्हें भी 3100 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिए। इस दौरान विभिन्न स्कूलों व युवा क्लबों से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस युवा उत्सव में लोक नृत्य में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबेहड़ा ने हासिल किया। दूसरा स्वामी विवेकानंद पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल  चौकीमन्यार के कलाकारों के नाम रहा। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्यातिथि तिलक राज शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर युवा सेवा एवं खेल विभाग कार्यालय की युवा संयोजक सुमन लता, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य किशोरी लाल, संजीव कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार, नेहरू युवा मंडल अंबेहड़ा के सचिव अजय शर्मा, नवनीत शर्मा, हरीश शर्मा, विजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा व आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App