अधिकारियों-कर्मचारियों की कर्त्तव्य निष्ठा बनी मिसाल

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  —  जिला के सभी अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों व कर्त्तव्य निष्ठा किए गए कार्यों के कारण प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की गई व्यवस्थाएं मूर्त रूप से सफल रही। यह उदगार उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने बुधवार को अपने चैंबर में प्रधानमंत्री के दौरे के सफल आयोजन के उपरांत बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि जिला के लिए यह गौरव व चुनौती भरा अवसर था कि इतने बड़े आयोजन का दायित्व निभाने का मौका मिला। इस आयोजन के लिए व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों ने जिस कर्त्तव्य निष्ठा का परिचय दिया है वह सही मायने में प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि निर्धारित रोड मैप के आधार पर यातायात व सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने जो निरंतरता दी वे सराहनीय रही। लोगों की अत्यधिक आवाजाही के कारण आमजन मानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस कर्मियों ने हर स्तर पर सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ-साथ एनटीपीसी, एसीसी, फोरलेन तथा बीबीएमबी कंपनी के अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। समीक्षा बैठक में इंगित कर्मियों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में लूहणु आयोजित होने वाले समारोहों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुचारू व सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे।इसी श्रृंखला में लुहणू मैदान में दो अतिरिक्त फायर हाइडें्रट स्थापित करने, हर बड़े कार्यक्रम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के अतिरिक्त स्वच्छता बनाए रखने के लिए अस्थायी कृड़ेदान स्थापित बारे व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार, एसीटूडीसी राजेश धीमान, एसडीएम सदर डा. हरीश गज्जु, अधिशाषी अभियंता राकेश पराशर, उप निदेशक डीआरडीए सुभाष गौतम, डीवाईएसओ श्याम लाल कोंडल, बिजली तथा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App