अधिकारी करेंगे ग्रामीणों को जागरूक

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

हरियाणा में आज से 15 अक्तूबर तक चलाया जाएगा मिशन अंत्योदय

चंडीगढ़ —  हरियाणा में मिशन अंत्योदय के तहत आगामी एक से 15 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीणों के साथ मिलकर मंथन किया जाएगा और उन्हें जागरूक करते हुए विकास कार्यों में उनकी भागीदारी को बढ़ाया जाएगा। इस दौरान दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर सभी पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित कर वर्ष 2017-18 की जीपीडीपी, ग्राम पंचायत डेवल्पमेंट प्रोजेक्टद्ध तैयार करने, वर्ष 2018-19 का मनरेगा एक्शन प्लान, स्वच्छता, हरित ग्राम व प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आगामी पहली से 15 अक्तूबर के बीच ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पखवाड़े के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, खंड स्तरीय नोडल अधिकिरियों की नियुक्ति करते हुए सभी विभागों को भी ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़े में उनकी भागीदारी के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के तहत एक अक्तूबर को ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आजीविका के नए स्रोतों, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, स्टार्ट-अप विलेज उद्यमी कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान तथा आजीविका ग्रामीण, केंद्र व प्रदेश सरकार की नई योजनाओं के बारे बताया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App