अपने गांव में को मेडिकल कालेज की सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

अहमदाबाद— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात और आठ अक्तूबर को एक बार फिर अपने गृह प्रदेश गुजरात के दौरे पर आएंगे और इस दौरान अपने पैतृक गांव महेसाणा जिला के वडनगर में एक मेडिकल कालेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ज्ञातव्य है कि इसी वडनगर में स्टेशन पर श्री मोदी बचपन में चाय बेचा करते थे। श्री मोदी 16 अक्तूबर को भी गुजरात आएंगे और अहमदाबाद अथवा गांधीनगर में सत्तारूढ़ भाजपा के सात लाख से अधिक पेज प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्री मोदी की पिछले लगभग एक साल में एक दर्जन से अधिक दौरे हो चुके हैं। श्री मोदी सात अक्तूबर को जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से द्वारका जाकर जगत मंदिर में पूजा अर्चना के बाद द्वारका को बेट द्वारका से जोड़ने वाले केबल स्टे पुल का शिलान्यास करेंगे। वह बाद में सौराष्ट्र के राजकोट में प्रस्तावित नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी शिलान्यास करेंगे। राजभवन में रात्रिविश्राम के बाद वह आठ अक्तूबर को अपने गृहनगर वडनगर में 650 बेड वाले मेडिकल कालेज सह अस्पताल और टाउन हॉल समेत कुछ अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह भ्रूच में नर्मदा नदी पर बने भदभूत बांध का लोकार्पण भी करेंगे। बाद में वह वडोदरा से वापस नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App