अपनों को टक्कर देने छह उतरे मैदान में

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

चंबा —  आगामी विस चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया निपटने के बाद अब भाजपा बागियों को मनाने में जुट गई है। भाजपा बागियों के मैदान में उतरने से होने वाले नुकसान के मद्देनजर डैमेज कंट्रोल के तहत बागियों से तालमेल बिठाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। भाजपा के बागी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापसी लेकर अधिकृत प्रत्याशी के सहयोग को लेकर बातचीत चल रही है। चंबा जिला की कुल पांच विधानसभा सीटों में भरमौर व चंबा में भाजपा के बागी परेशानी कर कारण बन सकते हैं और इन हलकों में बागियों के मैदान में उतरने से पार्टी का चुनावी गणित गड़बड़ा सकता है। हालांकि भटियात, डलहौजी व चुराह में भाजपा किसी बागी के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर परचा न भरने से खुद को सुखद स्थिति में महसूस कर रही है। चंबा सदर व भरमौर में बागियों से चुनावी परिणाम पर पड़ने वाले असर को देखने के बाद अब भाजपा ने बागियों से संपर्क कर नाम वापसी को लेकर संपर्क साधना आरंभ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि चंबा सदर से भाजपा की ओर से पवन नैयर को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीटिंग एमएलए बीके चौहान ने मोर्चा खोलते हुए निर्दलीय उम्मीदवार परचा भरा है। इसके अलावा सदर से टिकट के चाहवान डा. डीके सोनी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर परचा भर चुके हैं। भरमौर हल्के में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जियालाल कपूर को पूर्व मे टिकट के चाहवान जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ओपी शर्मा ने चुनौती दे डाली है। ऐसे में चंबा सदर व भरमौर की हाट सीट पर बागियों से चुनावी समीकरण के बिगड़ने से उत्पन्न होने वाली स्थिति पर काबू पाने के लिए डैमेज कंट्रोल की रणनीति तहत तालमेल बिठाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App