अब किस मुंह से वोट मांग रही कांग्रेस

By: Oct 31st, 2017 12:07 am

भाजपा प्रत्याशी जेआर कटवाल ने विकास के मुद्दों पर डा. बीरूराम किशोर पर कसे तंज

बिलासपुर – सड़कें खराब, पानी का संकट और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल। विधानसभा क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति इसके बिलकुल उलट है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी किस मुंह से जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं। बबखाल पुल को ही लें, हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़ी गई वहां से आदेश आने के बाद सरकार को काम शुरू करवाना पड़ा। यह बात झंडूता से भाजपा प्रत्याशी जेआर कटवाल ने सोमवार को अपने चुनाव-प्रचार अभियान के तहत समोह, गेहड़वीं, बैरीमियां और हीरापुर पंचायतों के दौरे में कही। उन्होंने समोह पंचायत के कुजैल, निहाण, रैली, विजयपुर, गेहड़वीं के चंगर, गुग्गा मंदिर, सुसाणी, बैरीमियां के बरसंड, बैरीमियां, कमलबल्ह, कल्याडे़, जज्जर और हीरापुर के जरलू इत्यादि गांवों में नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि डा. बीरूराम विकास के मसीहा बन जनता के बीच प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जबकि वह उस समय कहां थे जब बबखाल पुल के शिलान्यास के बाद धेले का काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गोबिंदसागर पर प्रस्तावित बबखाल पुल निर्माण को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई। ऐसे हालात में चौदह से पंद्रह पंचायतों के नुमाइंदों को एकजुट होकर जनता के हित में आवाज बुलंद करनी पड़ी और बात न बनने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट से आदेश आने के बाद सरकार को बबखाल पुल का काम शुरू करना पड़ा। प्रचार के दौरान उनके साथ मंडलाध्यक्ष झंडूता सुभाष मन्हास, मीडिया प्रभारी देशराज शर्मा के साथ ही समोह पंचायत प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान नंदलाल व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App