अलीपुर में ग्रामीणों ने जानी योजनाएं

By: Oct 5th, 2017 12:02 am

मिशन अंत्योदय ग्राम समृद्धि कार्यक्रम में नोडल अधिकारी बांट रहे जानकारी

बराड़ा —  मिशन अंत्योदय ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांव अलीपुर व जहांगीरपुर में ग्राम सभाओं की बैठक कर गांववासियो को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति स्वंय सचेत रहने तथा दूसरों को भी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए आहवान किया गया। पंचायत विभाग के ग्राम सचिव नेत्रपाल राणा ने बताया कि पहली अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफलपूर्वक आयोजन के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदिति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जहां लोगों को स्वच्छता के बारे प्रेरित किया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देना भी इस कार्यक्त्रम का मुख्य उद्देश्य रहेगा। बैठक के दौरान ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत अलीपुर व जहांगीरपुर द्वारा किए गए विकास कार्यों व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जनाकारी दी गई, वहीं गांव में आगे किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में ग्राम पंचायत सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों के सुझाव भी मांगे गए। उन्होंने बताया कि आगे किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक के दौरान मनरेगा स्कीम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को वताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App