आईपी कैमरों वाला पहला बाजार बना सोलन

By: Oct 3rd, 2017 12:01 am

 सोलन— लक्कड़ बाजार सोलन हिमाचल का पहला ऐसा बाजार बन गया है, जहां आईपी कैमरे लग चुके हैं। लक्कड़ बाजार का प्रत्येक व्यापारी अब दुनिया के किसी भी कोने से बाजार में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख सकता है। कैमरों का कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय सोलन में होगा। पुलिस भी रात में होने वाली घटनाओं व चोरी जैसी वारदात पर पैनी नजर रख सकेगी। लक्कड़ बाजार में तीन लाख रुपए की लागत से दस कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरे इंटरनेट के साथ जोड़े गए हैं। इस मामले को लक्कड़ बाजार एसोसिएशन ने सांसद वीरेंद्र कश्यप के समक्ष उठाया था। सोमवार को वीरेंद्र कश्यप ने बाजार में लगाए गए आईपी कैमरे का शुभारंभ किया। लक्कड़ बाजार सोलन एसोसिएशन के  अध्यक्ष नीरज वर्मा ने यह मांग सांसद के समक्ष रखी  थी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, वीरेंद्र सूद, अशोक बट्टू, प्रदीप एंगरेवर, संजु अग्रवाल, देवेंद्र विग, जगदीश ठाकुर, मुरली, प्रमोद गर्ग, बलदेव चैहान, हनी, कर्मचंद, अंजुल अग्रवाल, अंकुश सूद, सुनील खन्ना, धर्मेंद्र सिंह, जगमोहन मल्होत्रा व चंद्रकांत सूद मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App