आज से भारत दौरे पर अमरीकी विदेश मंत्री

By: Oct 24th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की तीन दिवसीय(24-26 अक्तूबर) भारत यात्रा के दौरान दक्षिण एशिया के बारे में अमरीका की रणनीति में नई दिल्ली का महत्त्व बढ़ने का संकेत मिल सकता है। अमरीका की नजर अफगानिस्तान में स्थिति सामान्य करने के साथ ही चीन के बढ़ते दबदबे पर लगाम लगाने पर है। टिलरसन पांच देशों की यात्रा पर हैं और भारत से पहले वह पाक जाएंगे। वह पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सख्त संदेश दे सकते हैं। उन्होंने हाल में पाकिस्तान को लेकर इसी तरह का बयान दिया था। 20-27 अक्तूबर तक होने वाले दक्षिण एशिया के इस दौरे में टिलरसन सऊदी अरब, कतर, पाक, भारत और स्विट्जरलैंड की यात्रा कर रहे हैं। अमरीकी विदेश मंत्री ने 19 अक्तूबर को अमरीका के शीर्ष थिंक टैंक सीएसआईएस में कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि पाक अपने देश में मौजूद उन आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा, जो उसके अपने लोगों और सीमावर्ती क्षेत्र के लिए खतरा बन गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App