आज हजारों युवा देंगे टेस्ट

By: Oct 29th, 2017 12:02 am

अंबाला में 41 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लगेगी धारा 144

अंबाला— अंबाला जिला में 29 अक्तूबर को 41 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली फोरेस्टर पदों की परीक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के आदेश प्रभावी होने के साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर भी लगाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में इस परीक्षा के प्रबंधों को लेकर आयोजित अधिकारियों व केंद्र अधीक्षकों की एक बैठक में एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग ने दी। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा, इस परीक्षा के लिए तैनात किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि यह परीक्षा 29 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे से 12 बजे तक और बाद दोपहर सत्र में तीन बजे से 4:30 बजे तक सम्पन्न होगी। प्रत्येक चार अथवा पांच परीक्षा केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वायड और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जिनकी देखरेख में प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाए जाएंगे और उत्तर पुस्तिकाएं भी उन्हीं की देखरेख में स्ट्रॉग रूम में जमा होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी को केवल एडमिट कार्ड और व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज साथ ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण, कागज, गहने इत्यादि लेकर अंदर नही जा सकेंगे। धार्मिक चिन्ह व नवविवाहित महिलाओं के मंगलसूत्र इत्यादि को जांच के बाद साथ ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र में  बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App