आठ हजार कर्मी चुनावी ड्यूटी पर

By: Oct 14th, 2017 12:07 am

सोलन  – सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव को सफल बनाने का जिम्मा इस बार करीब आठ हजार कर्मचारियों पर होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि 16 से 23 अक्तूबर तक नामांकन  भरे  जाएंगे।  इसके साथ ही  24  व 26 अक्तूबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद पूरे जिला से सरकार के प्रचार समाग्रियों को हटाने का कार्य शुरू कर दिरया गया है, जोकि आने वाले दो दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिलाभर में कुल 3 लाख 69 हजार 71 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 1,91,595 पुरुष की संख्या होगी, जबकि 1,77,476 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर  ने कहा कि 16 से 30 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 3343 नए मतदाताओं की पहचान की गई है। इसी अभियान के तहत 128 लोग ऐसे पाए गए जो किन्हीं कारणों से अनुपस्थित हैं। इसके साथ ही ऐसे 300 मतदाता है  जो किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। इसके साथ ही 351 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जिला में कुल 537 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।  गइसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार पहली बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App