आनी में जाम में फंसी एंबुलेंस

By: Oct 31st, 2017 12:05 am

आनी – आनी में ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ जब आनी कस्बे में 108 एंबुलेंस या अन्य वाहन जाम में फंसते आ रहे हो। आनी कस्बे में भले ही सड़क तंगहाल है, लेकिन जाम का कारण 20 सड़क की तंगहाली 20 प्रतिशत अचानक अधिक वाहनों का आ जाना और 60 प्रतिशत मामलों में वाहन चालकों की लापरवाही सामने आती है।  सचेत संस्था  आनी के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता का कहना हम यह तक परवाह नहीं करते कि हमारे कारण कितने लोग परेशान हैं। हम यह परवाह भी कभी नहीं करते कि जिस एंबुलेंस कोई मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, वह हमारे कारण खड़ी है। जितेंद्र गुप्ता मानना है कि लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने की समझ होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमे कम से कम एंबुलेंस, फायर सर्विस और ऐसी ही आपात सेवाओं को रास्ता देने की समझ तो करनी ही होगी साथ ही सात ट्रैफिक भी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। यातायात प्रभारी आनी अनूप नेगी का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातयात पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करे तथा नो पार्किंग जोन मे वाहन को बिलकुल खड़ा न करे तथा बड़े वाहनों को  पहले गुजरने दें, उन्हे यथा संभव जगह दे, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था मे कोई रुकावट न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App