आपदा से निपटने की तैयारी

By: Oct 14th, 2017 12:01 am

मुख्य सूचना आयुक्त बोले, प्रदेश में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम

शिमला – हिमाचल आपदाओं के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां भूकंप, आग, भू-स्खलन जैसी आपदाओं की संभावनाएं लगातार बनी रहती हैं। ऐसे में लोगों को इस बारे जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर भी रिज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र चैहान ने की। उन्होंने कहा कि यदि आपदा होने पर सतर्कता से काम लिया जाए, तो जान-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए प्रदेश, जिला, उपमंडल तथा पंचायत स्तर पर आमजन को आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन कार्यक्रमों से आमजन को प्रारंभिक स्तर पर आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। गृहरक्षक सेवा के अधिकारी नरेश वर्मा की अगवाई में होमगार्ड के जवानों ने आपदाघटित स्थलों में फंसे घायल लोगों को सुरक्षित स्थलों तक पहुंचने की मॉकड्रिल भी की। स्कूलों के छात्रों ने रिज से रैली में आपदा न्यूनीकरण नारों से लिखी पट्टिकाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डा.पंकज ललित, अवर सचिव राजस्व देवीराम शर्मा तथा शहर के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक इस दौरान उपस्थित रहे।

दफ्तरों-संस्थानों में लगें अग्निशमन यंत्र

विशेष सचिव राजस्व, आपदा प्रबंधन व वित्त डीडी शर्मा ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए प्रदेश, जिला व उपमंडल, पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न उपकरणों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टेशन फायर अधिकार डीसी शर्मा ने विभिन्न प्रकार की आग की घटना में अग्निशमन कर्मियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों व तकनीक के बारे जानकारी दी। उन्होंने सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व चिकित्सालयों  में अग्निशमन यंत्र लगाने पर बल दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App