आरएसएस ने प्रदेश भर में किया पथ संचलन

By: Oct 1st, 2017 12:01 am

शिमला— विजयदशमी के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रदेश भर में पथ संचलन किया। शिमला में भी आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया। यहां आरएसएस के प्रांत प्रचारक संजीवन कुमार ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का भव्य निर्माण होगा। दशहरा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ द्वारा पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ लाल बहादुर चौक उपायुक्त कार्यालय के समीप पथ संचलन से किया गया। नए गणवेश और दंड हाथ में लिए सजे-धजे स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर पूरे वातावरण को देश प्रेम से भर दिया। पथ संचलन की अगवाई प्रांत संघ चालक अजय सूद द्वारा की गई। वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों के बीच देशभक्ति के गीतों पर कदमताल करते हुए स्वयंसेवक मिडल बाजार होते हुए शेर-ए-पंजाब पहुंचे, वहां से वापस राम बाजार से कार्टरोड के लिए रवाना हुए। उसके बाद वहां के सड़क मार्ग से लिफ्ट तक गए, जहां पर पार्किंग भवन में शस्त्र पूजन से लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी की गईं। संजीवन कुमार ने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App