इंजन के ऊपर भी सीटें

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  जिला भर में कई निजी बस आपरेटर्ज चैसी कंडीशन से ज्यादा सीटें लगाकर यात्रियों को सफर करवा रहे हैं, जो कि नियमों की धज्जियां उड़ाकर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। ये बसें बाकायदा रूट्स पर चलाई जा रही हैं, लेकिन विभाग इन निजी बस आपरेटरों पर अभी तक पूरी तरह से शिकंजा नहीं कस पाया है। बसों की पासिंग के समय तो नियम पूरे हो रहे हैं, लेकिन बाद में ये आपरेटर्ज मनमाने ढंग से इन निजी बसों में पांच से 10 सीट कैपेसिटी को बढ़ा रहे हैं। ओवरलोडिंग के कारण ये कभी भी हादसे को न्योता दे सकती हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण ये पहाड़ी सड़कों पर बेखौफ दौड़ाई जा रही हैं। कई बस आपरेटर नियमों की अनदेखी कर इंजन के ऊपर भी सीटें लगा रहे हैं। यही नहीं, ड्राइवर के ठीक सामने नियमों के तहत एक, दो व तीन सीटें ही होनी चाहिएं, लेकिन  इन सीटों को हटाकर लंबी सीटें लगाई जा रही हैं।  इंजन के ऊपर बनाई गई सीटों पर यात्रियों को बिठाया जा रहा है,  जो चालक के लिए कभी भी परेशानी बनकर दुर्घटना का कारण बन सकता है। यह इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि बसों की चैसी के मुताबिक ही सीट कैपेसिटी निर्धारित होती हैं। लेकिन लगातार इस देखादेखी पर अंकुश न लगने से विभाग की चैकिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं। ओवरलोडिंग के चलते जिला में हादसे हो रहे हैं। उधर, एमबीआई जसवीर सिंह का कहना है कि वह बसें पास करते हैं। बसों में एक, दो व तीन सीटें होनी चाहिएं। इंजन के ऊपर सीटें नहीं लगाई जा सकती हैं। चैसी कंडीशन आधार पर ही सीटें निर्धारित होती हैं। पासिंग के समय कंडीशन पूरी करने वाली बसों को ही पास किया जाता है। उसके बाद आरटीओ स्तर पर शिकंजा कसा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App