इंजीनियर ने भरे 1302 गड्ढे

By: Oct 22nd, 2017 12:04 am

पूरा देश जब दिवाली की खुशियां मना रहा था, तब एक ऐसा भी शख्स था, जो सड़कों के गड्ढे भर रहा था। सेवानिवृत्त इंजीनियर गंगाधर तिलक कटनम गुरुवार को टीपू ब्रिज पहुंचे और लेंगर हौज से पुलिस अकादमी के बीच स्थित हिस्से में सड़क के गड्ढों को भरा। पेशे से इंजीनियर रहे तिलक एक दशक पहले दक्षिण-मध्य रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे। वह वर्ष 2010 से सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए मिशन चला रहे हैं। उन्होंने अब तक शहर में 1302 गड्ढों को भरा है। तिलक कहते हैं, मैंने गड्ढों को भरकर दिवाली मनाई। तिलक अपनी पेंशन का एक बड़ा हिस्सा इस नेक काम के लिए खर्च करने के अलावा अपना काफी समय भी इसके लिए देते हैं। उनके परिवार ने ‘श्रमदान’ नाम से एक स्वैच्छिक संगठन बनाया है और लोग उनकी मदद करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App