इंटरव्यू को वेबसाइट से डाउनलोड करें कॉल लैटर

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

शिमला   – हिमाचल पथ  परिवहन निगम ने मंगलवार को टीएमपीए (कंडक्टर) भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अब साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी निगम की वेबसाइट से कॉल लैटर डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच नौ अक्तूबर से होगी, जिसके लिए हर दिन 100 से 150 उम्मीदवारों को निगम कार्यालय बुलाया जाएगा। एचआरटीसी में टीएमपीए के 1300 पदों के लिए 27,780 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, जिनमें 3816 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। निगम ने लिखित परीक्षा का परिणाम 28 सितंबर को घोषित किया था। अब लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौ अक्तूबर से प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। प्रमाण पत्रों की जांच 20 दिन तक चलेगी। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक अनिल सेन ने बताया कि वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के कॉल लैटर अपलोड कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App