उद्घाटन के चार दिन बाद पार्किंग कांप्लेक्स सील

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  चिंतपूर्णी नए बस स्टैंड के पास बने 55 करोड़ के पार्किंग कांप्लेक्स का मुख्यमंत्री वीरभद्र द्वारा उद्घाटन करने बाद भी यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंदिर न्यास ने उद्घाटन के बाद इस करोड़ों के कांप्लेक्स पर ताले जड़ दिए हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस पार्किंग कांप्लेक्स का उद्घाटन सरकार ने आचार संहिता के डर से मात्र वाहवाही लूटने के चक्कर में जल्दबाजी में कर दिया है। कांप्लेक्स में बनी पार्किंग का इस्तेमाल न होने के कारण चिंतपूर्णी में गाडि़यों की पार्किंग की समस्या पहले की तरह ही गंभीर बनी हुई है, लेकिन जिला प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। बताते चले जहां इस कांप्लेक्स को तैयार करने के लिए 55 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है, जिसमें मां के दर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधा का प्रबंध किया गया है, जिसमें शौचालय, स्नानाघर, दर्शन पर्ची काउंटर के अलावा पार्किंग तक शामिल हैं। इसमें बनी पार्किंग में 350 वाहनों को खड़ा करने क्षमता है, जिससे चिंतपूर्णी में वाहनों की पार्किंग की समस्या काफी हद तक हल हो जाती है और रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उद्घाटन के बाद बनी पार्किंग को मंदिर न्यास ने अपनी देखरेख के चलते दो-चार दिन के लिए शुरू किया था और अब इसे बंद कर इस पर ताले जड़ दिए गए हैं। इस पार्किंग कांप्लेक्स पर ताले लगाने से गाडि़यों की पार्किंग को लेकर फिर समस्या पैदा हो गई है और मुख्य मार्ग के साथ तलवाड़ा बाइपास पर भी जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं में भी काफी रोष है। लोगों का कहना है जब पार्किंग चालू ही नहीं करनी थी तो इसका उद्घाटन करना क्या मात्र दिखावा था। लोगों का कहना था शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में पार्किंग का नहीं होना एक मुख्य समस्या है और अगर अब पार्किंग का उद्घाटन हो चुका है, तो इसे श्रद्धालुओं की सुविधा के शुरू न करके बंद क्यों किया जा रहा है।

क्या कहते हैं विधायक कुलदीप कुमार

चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्किंग कांप्लेक्स को मैनेज करने का प्रोसेस चला हुआ है। इसको लेकर डीसी ऊना को भी कहा गया है। मंदिर ट्रस्ट इसको मैनेज नहीं कर पाएगा, क्योंकि न्यास के पास इतना अधिक स्टाफ नहीं है, लेकिन शीघ्र ही इस पार्किंग कांप्लेक्स को भक्तों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App