ऊना में सात उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

By: Oct 21st, 2017 12:05 am

ऊना — आम विधानसभा चुनाव-2017 के लिए शुक्रवार को ऊना जिला में सात व्यक्तियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें 41-चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पांच, 42-गगरेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक तथा 43-हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भी एक व्यक्ति का नामांकन पत्र शामिल है।  संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 41-चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह पुत्र गंगू राम गांव व डाकघर प्रतापनगर तहसील अंब जिला ऊना ने बतौर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी निर्वाचन क्षेत्र से जहां कुलदीप कुमार पुत्र बद्री दास गांव व डाकघर आदर्शनगर तहसील अंब ने बतौर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि इसी दल से प्रिंस रोहित पुत्र कुलदीप कुमार ने बतौर कवरिंग उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रंजीत सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह गांव लडोली, डाकघर पंजोआ लडोली तहसील अंब ने बतौर बीएसपी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी दल के रमन कुमार पुत्र मोहन लाल गांव ननयां, डाकघर चक्कसराय, तहसील अंब ने बतौर कवरिंग उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह 41-गगरेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजेश ठाकुर पुत्र यशपाल गांव व डाकघर दयोली, तहसील घनारी जिला ऊना ने भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि 43-हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र कुमार पुत्र छोटू राम गांव व डाकघर खड्ड उपतहसील ईसपुर, जिला ऊना ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले हरोली विस क्षेत्र से वीरेंद्र कुमार व गगरेट विस क्षेत्र से एक नामांकण पत्र दाखिल हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App