एक करोड़ चुराने वाला पहचाना

By: Oct 2nd, 2017 12:01 am

शिमला पुरानी करंसी चोरी मामले में पुलिस की कार्रवाई

 शिमला — शिमला के मालरोड के साथ लगते यूको बैंक से 1.03 करोड़ रुपए की पुरानी करंसी मामले में शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने उस शातिर  युवक की पहचान कर ली है, जिसने इस पर हाथ साफ कर दिया था। युवक करसोग का है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। शिमला के यूको बैंक में 1.03 करोड़ के पुराने नोट गुम होने का मामला जनवरी में सामने आया था। चोरी हुए नोट पुरानी करंसी के थे, जो कि एक ट्रंक में रखे गए थे। शातिर बैंक में भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रंक को लेकर फरार हो गया था। हालांकि चोरी की यह घटना 26 दिसंबर को हुई थी, लेकिन इसका पता तब चला जब प्रबंधन ने पुराने नोटों की गणना शुरू की। बाद में जब बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो एक युवक इसमें चोरी करता दिखाई दिया। शिमला की यूको बैंक की मुख्य शाखा से चोरी हुए नोट दरअसल यूको बैंक की नैनाटिक्कर शाखा से छह दिसंबर को लाए गए थे। इनमें 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट थे, जो कि दो ट्रंक में भरे हुए थे। इन दोनों ट्रंकों में कुल मिलाकर तीन करोड़ 37 लाख 75 हजार 500 रुपए के पुराने नोट थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए युवक की पहचान कर रही थी और बताया जा रहा है कि इसकी लीड मिलने पर पुलिस की एक टीम करसोग भेजी गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की है और जांच में सामने आया है कि युवक दिसंबर में परिवार के किसी बीमार सदस्य को लेकर आईजीएमसी लाया था। इस दौरान केंद्र सरकार ने नोटबंदी की थी।

रिश्तेदारों के खाते में डाल दिए थे पैसे

युवक यूको बैंक किसी काम से गया था और वहां उसने पुराने नोट देखे और इसको चोरी का प्लान बनाया। वह बैंक कुछ दिन आया और एक दिन उसने बैंक से इन नोटों पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ने करीब 30 लाख रुपए अपने और रिश्तेदारों के खाते में जमा करवाए। डर के मारे उसने कुछ नोट तत्तापानी में सतलुज नदी में भी फेंक दिए। बहरहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App