एक करोड़ से संरवरेगी गढ़शंकर श्रीआनंदपुर साहिब सड़क

By: Oct 12th, 2017 12:02 am

कीरतपुर साहिब — ऐतिहासिक शहर श्रीआनंदपुर साहिब और माता नयनादेवी को जोड़ने वाली वर्षों से खस्ताहालत गढ़शंकर-श्रीआनंदपुर साहिब सड़क के दिन फिरने वाले हैं। जानकारी के अनुसार अमृतसर, होशियारपुर व नवां शहर जिलों को श्रीआनंदपुर साहिब नगरी से जोड़ने वाला उक्त राज्य मार्ग गत दस वर्षों से अत्यंत जर्जर व खस्ताहाल में है। सड़क पर वाहन चलाना या पैदल चलना भी दूभर हो गया है। कई बार सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधान (शिवसेना, रोपड़) नितिश नंदा के नेतृत्व में इस समस्या को लेकर धरने व प्रदर्शन भी किए। पुलिस ने उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए। आखिरकार नवनियुक्त स्थानीय विधायक राणा केपी सिंह ने अपने प्रयासों से लोगों की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि मुहैया करवा दी है। यही नहीं सड़क के लिए तीन महीने का समय दिया है। सुरेश कुमार, बलदेव सैणी, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण नंदे ने राणा केपी सिंह का इसके लिए आभार प्रकट किया है। ज्ञातव्य है कि राणा केपी सिंह अब तक विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिए करीब 17 करोड़ रुपए स्वीकृत करवा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App