एक क्विंटल मिठाई-80 किलो पनीर फेंकवाया

By: Oct 11th, 2017 12:07 am

newsचंबा – फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगह-जगह छापेमारी कर पांच मिठाइयों के सैंपल भरने के अलावा एक किंवटल मिठाई और अस्सी किलो पनीर को नष्ट करवाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाइयों के सैंपल को सील करके जांच हेतु कंडाघाट प्रयोगशाला भेज दिया है। प्रयोगशाला में सैंपलों के फेल होने की सूरत में संबंधित मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद की अगवाई में गठित टीम की देखरेख में अमल में लाई है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अभियान के दौरान रसगुल्ले के दो ,लड्डू, दही व चमचम का एक सैंपल भरा है। इस दौरान टीम ने नए बस अड्डे व  शहर के अन्य हिस्सों से रंगों के अधिक प्रयोग वाली लगभग एक क्विंटल मिठाई भी नष्ट करवाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस अड्डा के पास बाहरी राज्य से आए 80 किलो पनीर को भी जब्त किया है। इसके अलावा कुछेक दुकानदारों को साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश भी दिए गए। इन निर्देशों पर अमल न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगामी दिनों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मिलावटखोरों पर जारी रहेगा अभियान

उधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि मिलावटी वस्तुएं बेचकर इनसानी सेहत से खिलवाड़ करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App