एक घंटे में 2760 पुश अप कर रचा कीर्तिमान

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

देवरिया के जिमनास्ट अश्वनी ने ठोंका वर्ल्ड रिकार्ड का दावा

NEWSलखनऊ – ‘खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है’। मशहूर शायर इकबाल की लिखी इन पंक्तियों को देवरिया के अश्वनी सिंह ने कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से यर्थाथ में तबदील कर दिया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को तीन जजों, सैकड़ों दर्शकों और मीडिया कर्मियों के मौजूदगी में जिमनास्ट अश्वनी ने एक घंटे में 2760 पुश अप कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के जाने माने जिमनास्ट कार्लटन विलियम्स के नाम था। कार्लटन ने इसी साल मई में 2682 पुश अप कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। गिनीज बुक से अधिकृत खेल जगत की जानी मानी हस्तियों की मौजूदगी में अश्वनी द्वारा किए गए इस कारनामे की वीडियो रिकार्डिंग गिनीज बुक को भेजी जा रही है, जिसकी प्रामणिकता सिद्ध होने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हो जाएगा। जज के तौर पर बिजली विभाग के क्रीडा अधिकारी विक्रम सिंह, एनएसजी कमांडो के प्रशिक्षक अनिल विश्वास और पर्सनल ट्रेनिंग के प्रमाणित क्रीडा अधिकारी अधिकृत किए गए थे। अश्वनी ने कहा कि आस्ट्रेलियायी जिमनास्ट के 2015 में कायम रिकार्ड को तोड़ने के लिए मैं दो साल से मेहनत कर रहा था। इस साल जून को मेरा यह सपना शायद पूरा भी हो जाता मगर विलियम्स ने अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ कर मई में ही 2682 पुश अप का नया कीर्तिमान रच दिया। यहीं से मैंने जिद्द थाम ली कि मैं इस रिकार्ड को तोडूंगा और आज आखिरकार मेरा यह ख्वाब पूरा हो गया।

साइकिल से नाप चुके हैं लेह की सड़कें

देवरिया के भाटपरानी क्षेत्र के निसानी पकोली मोहल्ले के एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अश्वनी की साहसिक कारनामो के प्रति उनकी दीवानगी नई नहीं है। इससे पहले साइकिल से वह लेह से कन्याकुमारी तक 4197 किलोमीटर का सफर 14 दिन 15 घंटे और 37 मिनट में तय कर लिम्का बुक आफ नेशनल अवार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App