एक डाक्टर के सहारे बच्चें की सेहत

By: Oct 29th, 2017 12:02 am

हमीरपुर — क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में चिकित्सकों की कमी के कारण रोजाना स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मरीजों को विशेषज्ञों से न मिल पाने के कारण बिना उपचार के वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में शिशु विशेषज्ञ व सर्जन जैसे कई अहम चिकित्सकों के पद खाली होने से अव्यवस्थाओं का माहौल है। शनिवार को अस्पताल के एकमात्र शिशु रोग विशेषज्ञ की नाइट ऑफ  होने के चलते ओपीडी प्रभावित हुई। अस्पताल की चिल्ड्रन ओपीडी में एकमात्र शिशु विशेषज्ञ की तैनाती होने से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई हैं। इसके साथ ही अस्पताल की चिल्ड्रन ओपीडी रोजाना प्रभावित हो रही है। अकेले चाइल्ड स्पेशलिस्ट के होने से चिकित्सक को ओपीडी व वार्ड दोनों का सारा जिम्मा यहां तैनात चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. पंकज कपूर को संभालना पड़ रहा है। इसके अलावा अस्पताल की बेबी सिक यूनिट में भर्ती बच्चों का भी स्वास्थ्य जांचना पड़ रहा है। बता दें कि अब से एक माह पहले अस्पताल के चिल्ड्रन विंग में दो शिशु विशेषज्ञ एक सतह अपनी सेवाएं दे रहे थे। इससे अस्पताल में चिल्ड्रन विंग में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर थीं, लेकिन सरकार द्वारा एक चिकित्सक का तबादला किए जाने के बाद से यहां आने वाले मरीजों को हर रोज सेवाओं के लिए दो-चार होना पड़ता है। सरकार ने एक शिशु विशेषज्ञ का तबादला तो कर दिया, लेकिन इनकी जगह अब तक किसी भी दूसरे शिशु विशेषज्ञ की तैनाती नहीं कर पाई है। इसका खामियाजा इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर आने वाले बच्चों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App