एक नजर

By: Oct 17th, 2017 12:01 am

बीएसएनएल का लक्ष्मी प्रोमोशनल ऑफर

नई दिल्ली – देश की सबसे बड़ी सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी प्रोमोशनल ऑफर की पेशकश की है, जिसमें प्रीपेड उपभोक्ताओं को फुल टाकटाइम से 50 प्रतिशत अतिरिक्त टाकटाइम मिलेगा। लक्ष्मी प्रोमोशनल आफर के अंतर्गत 290 रुपए, 390 रुपए तथा 590 रुपए के विशेष रिचार्ज वाउचर के रिचार्ज पर 16 अक्तूबर से  21 अक्तूबर, 2017 तक की अवधि तक पूरे देश में फुल टाकटाइम के साथ ही 50 प्रतिशत अतिरिक्त टाकटाइम भी मिलेगा।

शिखर पर शेयर बाजार, छाई बहार

मुंबई – थोक महंगाई दर के आंकड़े से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली और विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.40 अंक चढ़कर अब तक के रिकार्ड स्तर 10230.85 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने भी 200.95 अंक की छलांग लगाकर 32633.64 अंक पर पहुंच कर नया रिकार्ड बनाया।

थोक महंगाई घटी प्याज-अंडा महंगा

नई दिल्ली – दिवाली से पहले आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार की ओर से राहत की खबर आई है। सितंबर 2017 में थोक महंगाई दर घटकर 2.60 फीसदी पर आ गई। अगस्त में यह 3.24 फीसदी पर थी। सितंबर महीने में सब्जियों के दाम गिरने से यह राहत मिली है। थोक महंगाई में लगातार दो माह की तेजी के बाद पहली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि प्याज, अंडे, मीट और मछलियों के दाम इस दौरान बढ़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App