एक बार फिर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

By: Oct 9th, 2017 12:03 am

NEWSवडनगर (गुजरात) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार वडनगर पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने करीब छह किलोमीटर लंबा और एक घंटे से अधिक का भावुक रोड शो किया और इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी वडनगर के अपने स्कूल भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल की मिट्टी को अपने माथे पर लगाया।  मोदी का अपने गांव वडनगर से काफी भावनात्मक रिश्ता है। स्कूल की मिट्टी को माथे पर लगाते ही प्रधानमंत्री एक बार फिर भावुक हो गए और उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार किया। वडनगर स्टेशन पर ही नरेंद्र मोदी अपने पिता के साथ चाय बेचा करते थे। प्रधानमंत्री हटकेश्वर मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की। उन्होंने वडनगर में 500 करोड़ रुपए की लागत से बने जीएमईआरआस मेडिकल कालेज का उद्घाटन भी किया। शनिवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे श्री मोदी राजधानी गांधीनगर से सुबह करीब साढे नौ बजे हेलिकाप्टर से वडनगर के निकट गुंजा में हेलिपैड पर उतरे। उनका रोड शो पूर्व निर्धारित नहीं था, पर हजारों लोगों की हुजुम को देख कर वह अपने वाहन का दरवाजा खोल बाहर खड़े हो गए और रोड शो का सिलसिला शुरू हो गया। रास्ते में कुछ स्थानों पर उन्होंने लोगों के अभिवादन के लिए अपने काफिले को भी रुकवा दिया। वह रास्ते भर भीड़ का हाथ हिला कर अभिवादन करते रहे और लोग उन पर फूल बरसाते रहे। उनका काफिला वडनगर के उस रेलवे स्टेशन के निकट से भी गुजरा, जहां वह बचपन में अपने पिता के साथ चाय बेचते थे। हालांकि वह वहां रुके नहीं। श्री मोदी ने रोड शो के दौरान पहला विधिवत पडाव अपने बचपन के स्कूल के पास किया। उन्होंने तुलसी पार्क में एक सभा भी संबोधित करते हुए अपने गांव में भव्य स्वागत पर लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और इसे हृदय को छूने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि कई पुराने परिचित चेहरे देख कर उनके बचपन की यादें ताजा हो जाती थीं। कुछ पुराने दोस्तों के दांत तक नहीं बचे, कुछ लकड़ी लेकर चल रहे थे। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण से जुड़े मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को ई-टैबलेट का वितरण भी किया तथा कई स्थानीय योजनाओं का शिलान्यास अथवा लोकार्पण भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App