एक हफ्ते के भीतर दो पेमेंट

By: Oct 2nd, 2017 12:05 am

नगरोटा सूरियां —  नगरोटा सूरियां के मत्स्य सहकारी सभा में ठेकेदार द्वारा समय पर पैसे न मिलने पर मछुआरों में भारी रोष है। मछुआरों ने कहा कि यदि उन्हें एक सप्ताह के भीतर पेमेंट नहीं दी तो मछली पकड़ने का काम बंद कर अपने परिवार के साथ सड़कों पर धरना देंगे। मछुआरों ने कहा कि अभी तक उन्हें न तो राहत भत्ता मिला है तथा दो माह हो गए पैसे न मिलने पर परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। अब तक करीब 6.50 लाख रुपए मछुआरों को देने को हो गया है। मत्स्य सहकारी सभा के पूर्व प्रधान मछुआरे चरन लाल, पूर्व सदस्य रमेश लाल, ब्रह्मदास कपिल देव सहित करीब 100 मछुआरों ने निरीक्षक को-आपरेटिव संयोजक प्रशासक को एक लिखित शिकायत दी है कि उन्हें ठेकेदार द्वारा समय पर पेमेंट नहीं दी जा रही है तथा जो रेट तह हुआ है, उससे कम देने को कह रहा है। उधर, जब इस बारे फोन द्वारा सहकारी सभा के सचिव मनोहर से पूछा तो उन्होंने बताया कि मछुआरे ठीक बोल रहे हैं कि 6.50 लाख देने को हो गया है। ठेकेदार 125 रुपए देने को कह रहा है तथा मछुआरे नहीं ले रहे हैं तथा ठेकेदार कह रहा है मेरे पास और पैसे नहीं है यही दूंगा आप जो भी कार्रवाई करो मैं यही पैसे दूंगा। जब इस बारे में एसडीएम महेश तथा मत्स्य अधिकारी नगरोटा सूरियां  विजय सरोच से पूछा तो उन्होंने कहा कि मत्स्य सहकारी सभा ठेकेदार के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करके हमें भेजेगी। हम तभी कार्रवाई कर सकते हैं। इस विषय में हम और कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि जब बोली होती है तो शर्ते मत्स्य सहकारी सभाएं करती है ठेकेदार से। इस बारे प्रशासन को-आपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर विजय कुमार जिनके पास इस विभाग का जिम्मा है उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने ठेकेदार को पहले भी कहा कि मछुआरों को  जो तय पैसा हुआ है, मिलना चाहिए। यदि ठेकेदार पैसे नहीं देता है, तो उसे ब्लैक लिस्ट घोषित किया जाएगा और नए ठेकेदार को बुलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App