एम्स का डिजाइन देखने भीड़

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से एम्स का शिलान्यास होने के बाद अब इंडोर स्टेडियम में डिजाइन और मॉडल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। अगले एक सप्ताह तक डिजाइन व मॉडल इंडोर में ही रहेंगे। जनता की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एचएससीसी प्रबंधन को निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को लुहणू मैदान में आयोजित आभार रैली में प्रधानमंत्री ने इंडोर स्टेडियम में एम्स व ऊना की ट्रिप्पल आईटी के अलावा कांगड़ा के कंदरोड़ी में बने स्टील प्लांट का उद्घाटन किया है। हालांकि इंडोर में जाने के लिए आमजन को अनुमति नहीं थी, जिसके चलते लोगों में बिलासपुर को मिली इतनी बड़ी सौगात एम्स की डिजाइन और मॉडल देखने की उत्सकुता थी, जिस पर जेपी नड्डा ने कंपनी प्रबंधन को अगले एक हफ्ते तक यह मॉडल और डिजाइन जनता की सहूलियत के लिए इंडोर स्टेडियम में ही रखने के लिए कहा है। बुधवार को इंडोर स्टेडियम में डिजाइन व मॉडल देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी रही। आकर्षक मॉडल व डिजाइन देख लोग हैरान हैं कि आने वाले समय में बिलासपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उत्तर भारत का पहला सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान स्थापित होगा, जिसमें हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ की सुविधा उपलब्ध होगी। मंच से मोदी भी कह गए हैं कि एम्स को आधुनिक रूप में यानी टूरिज्म पर्पज के लिए तैयार किया जाएगा। उधर, भाजपा के जिला सचिव एवं नड्डा के मीडिया इंचार्ज स्वदेश ठाकुर ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए एम्स का मॉडल और डिजाइन अगले एक हफ्ते तक इंडोर स्टेडियम में सुरक्षित रखा गया है, ताकि बिलासपुर की जनता एम्स का मॉडल व डिजाइन देख सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App