एम्स का मॉडल देखने उमड़ी भीड़

By: Oct 6th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने वाले एम्स के मॉडल को देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से लोग लुहणू मैदान के इंडोर स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। यहां पर हैल्थ सर्विसिस कंस्लटैंसी को-आपरेशन (एचएससीसी) के साइट इंजीनियर शिवम ठाकुर मॉडल देखने आने वाले लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। गुरुवार को भी काफी संख्या में  लोग मॉडल देखने के लिए पहुंचे। कोठीपुरा से भी पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों ने मॉडल को देखकर इसकी प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। जिला भाजपा सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को भी सुबह से ही यहां पर लोगों का आना शुरू हो गया था, जो दोपहर के बाद शाम तक भी जारी रहा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर के अलावा जिला के अन्य भागों से भी लोग पहुंच कर मॉडल को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि एम्स के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा व प्रोटोकोल को देखते हुए वहां पर किसी भी नागरिक के जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब आठ अक्तूबर तक यह मॉडल सभी लोगों के देखने के लिए इंडार स्टेडियम में रखा गया है, जहां पर वह सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किसी भी समय आकर एम्स के साइट व इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं। गुरुवार को कोठीपुरा के पूर्व प्रधान सतदेव शर्मा व पवन ठाकुर, बीडीसी सदस्य अनिल कुमार, वार्ड सदस्य तुलसी राम के अलावा ग्रामीण नरेंद्र कुमार, देसराज, सुंदर सिंह ठाकुर, बृजलाल, जोध सिंह, पवन कुमार, चेतराम, श्याम लाल, महेंद्र, राजू, कमल और भंडारी राम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना था कि एम्स के कोठीपुरा में बनने से इसकी सूरत ही बदल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App