एम्स परिसर में सराय बनाएगी बीडीटीएस

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने जा रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स) का शिलान्यास होने के साथ ही मरीजों व उनके तीमारदारों को सहूलियत उपलब्ध करवाने के मद्देनजर एशिया में परिवहन क्षेत्र की सबसे बड़ी सहकारी सभा बीडीटीएस ने एक अनूठी पहल शुरू कर दी है। हजारों की संख्या में यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को रात्रि ठहराव सुविधा देने के लिए एक भव्य धार्मिक सराय का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। सभा ने बैठक कर सामूहिक तौर पर सराय निर्माण की योजना को हरी झंडी दी है। यही नहीं, बीडीटीएस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से इस संदर्भ में बातचीत की है और श्री नड्डा ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। बीडीटीएस बरमाणा के महासचिव रजनीश ठाकुर ने बुधवार को कहलूर रेस्तरां में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बरमाणा में बीती 27 सितंबर को आयोजित की गई सभा कार्यकारिणी की बैठक में सामूहिक तौर पर निर्णय लिया गया है कि एम्स में इलाज करवाने के लिए आने वाली हजारों की तादाद के लिए एक भव्य धार्मिक सराय का निर्माण किया जाएगा, जिसमें मरीजों के साथ ही उनके साथ आने वाले तीमारदारों को भी रात्रि ठहराव की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि अब एम्स का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद श्री नड्डा एम्स कैंपस में आसपास कहीं उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाएंगे, जिसके बाद जगह के हिसाब से योजना को लेकर डिजाइन तैयार की जाएगी। बाद में तय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बजट का प्रावधान किया जाएगा और निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा। रजनीश ठाकुर के अनुसार बड़ी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विस्थापितों की धरती पर मंगलवार को एम्स का शिलान्यास करने के लिए आए थे, जिसके लिए बीडीटीएस कार्यकारिणी व सदस्यों ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App