औहर का बेटा साल भर में कमाएगा एक करोड़

By: Oct 27th, 2017 12:03 am

विशाल को फ्रेंच कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर मिली तैनाती

घुमारवीं —  पंचायत औहर के बड़ोआ गांव के विशाल शर्मा का चयन मेट्रो रेल सहित अन्य बड़े प्रोजेक्ट बनाने वाली फ्रांस की थेलस कंपनी ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर के लिए हुआ है। दुबई में जॉब करने पर कंपनी ने विशाल को एक करोड़ रुपए सालाना पैकेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विशाल शर्मा का जन्म 1983 को बड़ोआ में रमेश शर्मा के घर पर हुआ। विशाल शर्मा ने दसवीं कक्षा की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर औहर से पूरी की। जमा एक की पढ़ाई विशाल ने बिलासपुर स्कूल तथा जमा दो की पढ़ाई हमीरपुर से की। दिल्ली में बीटेक तथा पुणे में एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 2006 में उन्हें फ्रांस की थेल्स कंपनी ने प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्ति दी। 2012 तक इसी कंपनी में सेवाएं देने के बाद उन्होंने स्पेन की इंद्रा कंपनी ज्वाइन की। अब थेल्स कंपनी ने उन्हें दोबारा वापस बुला लिया है। विशाल के दादा स्व. रामलाल शर्मा शिक्षक थे। उनकी स्मृति में बनाए गए रामलाल एजुकेशन ट्रस्ट गेहड़वीं के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App