कबड्डी में नारकंडा-जरोल स्कूल ने मारी बाजी

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

मतियाना – कुमारसैन ब्लॉक के प्राइमरी स्कूलों की 24वीं खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को कुमारसैन में संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव के प्रिंसीपल रोशन जसवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि रोशन जसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि रोशन जसवाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर छात्र वर्ग के कबड्डी में नारकंडा केंद्र ने पहला, जबकि मलैंडी केंद्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में बारुबाग ने पहला और जरोल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  बैडमिंटन में करेवथी ने पहला अरठी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रा वर्ग कबड्डी में जरोल केंद्र ने पहला और वीरगढ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में कुमारसैन ने पहला और शमाथला ने दूसरा, खो-खो में कांगल ने पहला और कुमारसैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मार्चपास में केंद्र प्राईमरी स्कूल भरेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती। भाषण प्रतियोगिता में कांगल के खुशपेंदर ने पहला और गलानी की अंजू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App