कमरऊ जोन आल राउंड बेस्ट

By: Oct 2nd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  प्राथमिक शिक्षा खंड कफोटा की 8वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्यातिथि सिरमौर माइन ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को चार जोन में विभाजित किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जगदीश तोमर ट्रांसपोर्टर कमरऊ ने किया। प्रतियोगिता में वालीबाल के छात्र-छात्रा वर्ग में शावगा कांडो जोन प्रथम रहा। बैडमिंटन में कमरऊ जोन, कबड्डी में जामना और खो-खो में टटियाणा जोन पहले स्थान पर रहा। एथलेटिक्स में छात्र वर्ग में कमरऊ और छात्रा वर्ग में शावगा कांडो जोन प्रथम रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमरऊ जोन का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में आल राउंड बेस्ट का खिताब कमरऊ जोन को मिला। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ छात्रा खिलाड़ी शावगा कांडो जोन की काजल व टटियाणा जोन के रोबिन छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रहे। मुख्यातिथि मीत सिंह ठाकुर ने विजयी छात्र-छात्राओं को इनाम बांटकर सम्मानित किया और अपनी ऐच्छिक निधि से प्रतियोगिता के संचालन के लिए 16 हजार रुपए प्रदान किए। सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे बोकाला पाब पंचायत प्रधान खेवटा राम ने भी 11 हजार रुपए प्रदान किए। शुभारंभ पर आए ट्रांसपोर्टर जगदीश तोमर ने भी अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए प्रतियोगिता के संचालन के लिए दिए। इस मौके पर टटियाणा पंचायत की प्रधान जयंती देवी, रमेश शर्मा, चेत राम शर्मा, बीईईओ रतिराम रंगवाल, पीटीएफ कफोटा के प्रधान मायाराम शर्मा, महासचिव चतर ठाकुर, क्रीड़ा सचिव अनिल , पूर्ण तोमर आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App