करवाचौथ की खरीददारी को उमड़ी भीड़

By: Oct 7th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  करवाचौथ के पर्व को लेकर शुक्रवार को शहर में महिलाओं की खरीददारी हेतु उमड़ी भीड़ से बाजार गुलजार हो उठे हैं। शुक्रवार को शहर की मनियारी, मिठाई और फलों की दुकानों के अलावा क्लाथ हाउसों व सर्राफा मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं के सजने- धजने को लेकर आवाजाही देखने को मिली। दुकानदार भी महिलाओं को नामी कंपनियों के प्रोडेक्ट खरीदने के लिए रिझाते नजर आए। देर शाम तक शहर के बाजार महिलाओं की चहलकदमी से भरे दिखे। शुक्रवार को शहर में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ के चलते टै्रफिक व्यवस्था को बेहतर रखने हेतु पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। पुलिस ने महिलाओं की आवाजाही को सुगम बनाने को लेकर शहर के टै्रफिक जाम की दृष्टि से संवेदनशील प्वाइंटों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है। करवा चौथ व्रत को लेकर शुक्रवार सवेरे से ही जिला के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं का खरीददारी हेतु बाजार में पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। शहर के मनियारी, सर्राफा, क्लाथ हाउस और फलों की दुकानदारों पर महिलाओं ने अपनी पंसद की वस्तुओं की जमकर खरीददारी की।  मगर महिलाओं की उमड़ी भीड़ के आगे दुकानों का यह आंकड़ा भी काफी कम दिख रहा है। आगामी दिनों में फेस्टिवल सीजन के चलते शहर में लोगों की आवाजाही ओर बढ़ने की उम्मीद है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद कर दिया गया है। शहर में रूटीन गश्त को बढ़ाने के अलावा सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। टै्रफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App